आनंद महिंद्रा की कंपनी ने ₹104.50 डिविडेंड का ऐलान किया, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स – anand mahindras company announced rs104 50 dividend learn record date and other details


बीएसई स्मॉलकैप में शामिल स्वराज इंजन नाम की कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर ₹104.50 डिविडेंड देने की सिफारिश की है। ये 1045 फीसदी डिविडेंड बनता है। कंपनी ने बताया कि ये डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घोषित किया गया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2025 तय की गई है। यानी जिन निवेशकों के पास 27 जून तक कंपनी के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे।

AGM में होगा अंतिम फैसला

स्वराज इंजन ने कहा कि ये डिविडेंड 15 जुलाई, 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की है कंपनी

स्वराज इंजन, आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की सहयोगी कंपनी है। M&M की इसमें 52.1% हिस्सेदारी है। कंपनी डीजल इंजन और इसके स्पेयर पार्ट्स बनाने के कारोबार में है।

डिविडेंड यील्ड 2.30%

इस डिविडेंड की वजह से कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.30% हो गया है। अगर पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखें, तो 2024 में कंपनी ने ₹95, 2023 में ₹92, 2022 में ₹80 और 2021 में ₹69 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।


First Published – April 20, 2025 | 9:10 AM IST



संबंधित पोस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *