अक्टूबर के बाद बदल जाएगी आपके बैंक की वेबसाइट – your banks website will change after october


भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बैंकों को निर्देश दिया कि वे अपने मौजूदा डोमेन को ‘डॉट बैंक डॉट इन’ डोमेन पर स्थानांतरित करना शुरू करें इस साल 31 अक्टूबर तक यह प्रक्रिया पूरी करें। इसका उद्देश्य डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से निपटना है। केंद्रीय बैंक ने डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी के मद्देनजर भारतीय बैंकों के लिए ‘डॉट बैंक डॉट इन’ विशेष इंटरनेट डोमेन शुरू करने का फैसला किया है। इस पहल का उद्देश्य साइबर सुरक्षा खतरों और ‘फिशिंग’ जैसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को कम करना और सुरक्षित वित्तीय सेवाओं को सुव्यवस्थित करना है, जिससे डिजिटल बैंकिंग और भुगतान सेवाओं में विश्वास बढ़े। 

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘अब बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास और अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी) के माध्यम से बैंकों के लिए ‘डॉट बैंक डॉट इन’ डोमेन को चालू करने का निर्णय लिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (एनएआईएक्सआई) को इस डोमेन के लिए विशिष्ट रजिस्ट्रार के रूप में काम करने के लिए अधिकृत किया गया है।’’ 

आईडीआरबीटी आवेदन प्रक्रिया और नए डोमेन अपनाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बैंकों का मार्गदर्शन करेगा। आरबीआई ने कहा कि सभी बैंकों को सलाह दी गई है कि वे अपने मौजूदा डोमेन को ‘डॉट बैंक डॉट इन’ डोमेन पर स्थानांतरित करें और 31 अक्टूबर, 2025 तक इसे पूरा करें।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

US में मुश्किल में भारतीय स्टूडेंट्स, छोटी-सी गलती पर बन रहे पुलिस केस; तुरंत किया जा रहा डिपोर्ट 

US- China: हांगकांग पर चीन की US को चेतावनी; अमेरिकी MPs, Officials, NGO Chiefs पर लगाया प्रतिबंध 

IMF ने बताया Global Tariff War से Indian Economy को होगा कितना नुकसान  

 


First Published – April 22, 2025 | 8:42 PM IST



संबंधित पोस्ट





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top